IPL 2020: Virat Kohli reunites with RCB teammates after over quarantine period | Oneindia Sports

2020-08-29 8

IPL 2020: Virat Kohli reunites with RCB teammates after over quarantine period. After spending the mandatory six days of quarantine in Dubai, Royal Challengers Bangalore team members and coaches reunited as the franchise will now begin their training session for IPL 2020.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ियों का यूएई में अनिवार्य क्वारंटीन समय खत्म हो गया है, तो कोहली सहित तमाम खिलाड़ियों ने एक साथ समय गुजारा. आरसीबी ने अपने अकाउंट से इन फोटोज को शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई पड़ रहे हैं. और आखिर खुश हों भी क्यों न. महीनों कमरे के भीतर कैद रहने के बाद एकजुट होने और कुछ समय मैदान पर समय गुजारने की इन खिलाड़ियों की खुशी को सहज ही समझा जा सकता है.

#ViratKohli #RCBTeammates #RCB